नादाैन स्कूल में 317 बच्चों काे लगी वैक्सीन

एमसी शर्मा। नादौन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नादौन में सोमवार को 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन लगाने का अभियान शुरू हो गया। स्कूल में सुबह से ही बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए स्कूल भेजा तथा बच्चों ने इस कार्य में स्टॉप एवं हेल्थ विभाग का पूरा सहयोग किया। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य सुदेश जमवाल ने बताया कि बच्चों के परिवारों को इस उपलक्ष में स्कूल की तरफ से पहले से ही संदेश दे दिया गया था कि बच्चों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए सोमवार को स्कूल भेजें।

यह भी देखें : चूड़धार के लिए लिहाट टॉप से रोप-वे बनाने की उठी मांग…

अगर कोई बच्चा किसी कारण वश नहीं आ पाया, तो उनके अध्यापकों ने बच्चों के घर पर फोन कर उन्हें बुलाया तथा वैक्सीनेशन लगवाई। इस शिविर में 317 बच्चों की रजिस्ट्रेशन हुई जिनको वैक्सीनेशन लगाने का कार्य जारी है। बीएमओ अशोक कौशल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह कार्य स्वास्थ्य विभाग को सौंपा, उसे वह पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएगा। उन्होंने भी बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वह वैक्सीनेशन लगवाने के लिए अपने बच्चों को समय पर स्कूल भेजें ताकि इस महामारी से हम सब इकट्ठे होकर हरा सकें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बशीर मोहम्मद, अनुश्रुति, रेखा कुमारी व ललिता कुमारी सहित सभी क्लास के बच्चों के अध्यापक स्कूल में मौजूद रहे।