स्कूल के जर्ज भवन काे लेकर एचआरटीसी उपाध्यक्ष एवं डिप्टी डायरेक्टर ने की बैठक

एमसी शर्मा। नादौन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नादौन के स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने स्कूल के पुराने भवन को गिरा कर नए भवन बनाने एवं साइंस ब्लॉक बनाने के लिए एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री एवं डिप्टी डायरेक्टर हायर दिलबर जीत सिंह से चर्चा की। जानकारी देते हुए प्रदीप शर्मा ने बताया कि नादौन बाल स्कूल का आधा भाग इतना पुराना हो चुका है कि जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि वह कितना पुराना होगा। शर्मा ने बताया कि उन्होंने यह समस्या विजय अग्निहोत्री एवं डिप्टी डायरेक्टर हायर दिलबर जीत सिंह से चर्चा की। प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस स्कूल के पुराने भवन को गिराने के लिए स्कूल प्रबंधक कमेटी पहले ही प्रस्ताव डाल चुकी है।

यह भी देखें : सीवरेज का बदबूदार पानी लोगों के लिए बना जी का जंजाल…

स्कूल का आधा भाग जर्जर अवस्था में है, जिस कारण स्कूल में कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि जब बारिश होती है, तो कई जगह से पानी अंदर तक आ जाता है और सीलिंग भी टूट टूट कर नीचे गिर चुकी है। साइंस लैब का भी बुरा हाल है, जिसको कई जगह से सपोर्ट लगा कार टिकाया गया गया है। इन सभी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई, जिस पर शिक्षा विभाग एवं विजय अग्निहोत्री ने आश्वासन दिया की स्कूल की हर समस्या को ठीक किया जाएगा, जिससे स्कूल और भी सुंदर बनाया जा सके और बच्चे वहां पर पढ़कर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।