हिमाचल में धड़ल्‍ले से हो रहा नशे का कारोबार, चिट्टे सहित दो युवक गिरफ्तार

सुरिंद्र सिंह सोनी। नालागढ़
बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए बीबीएन पुलिस जी जान से कोशिश कर रही है जिसके परिणाम स्वरूप आए दिन नशे के कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। ताजा ही मामला बरोटीवाला थाना के तहत  एक्सपोर्ट चौक झारमजरी का  है। जहां पर माइनिंग व डिटेक्टिव सैल  की टीम  ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक को रोका जिस पर दो युवक सवार थे पुलिस को देखकर बाइक सवार दोनों युवक घबरा गए, और तलाशी के दौरान उनके पास से 9.25 ग्राम चिट्टा हैरोइन बरामद किया।
आरोपियों की पहचान वीरेंद्र कुमार (पुत्र मामचंद निवासी दशमेश कॉलोनी कालका  हरियाणा)  व सन्नी कुमार ( पुत्र चरण दास निवासी चोण  चौक कॉलोनी पिंजोर कालका हरियाणा ) के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाही शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुये एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार  ने बताया की माइनिंग व डिटेक्टिव सैल  की टीम को गुप्त सुचना मिली थी। जिसके  आधार पर बरोटीवाला थाना के तहत एक्सपोर्ट चौक झारमजरी के पास नाके के दौरान दो युवकों से  9.25 ग्राम  हीरोइन बरामद की है। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।