घर में ही होगा 32 वर्षीय संक्रमित महिला का उपचार

पूजा शांडिल्य। ऊना

ऊना रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात पहुंची जनशताब्दी में एक कोरोना संदिग्ध युवक भी ऊना पहुंचा है, जिसके स्टेशन पर पहुंचते ही स्टेशन में सनसनी फैल गई। दरअसल जनशताब्दी में यात्रा करते हुए ऊना पहुंचे उक्त युवक को तेज बुखार के साथ गले में खराश की भी खासी दिक्कत पेश आ रही थी। रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी के पहुंचने के बाद सबसे पहले उसी युवक को नीचे उतारा गया और उसे एंबुलेंस के जरिए आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है, जहां उसे एक कमरे में अकेले रखा गया है।

बताया जा रहा है कि यह कोविड-19 संदिग्ध युवक किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में रहा है, जिसके चलते उसे कोविड-19 संदिग्ध माना जा रहा है। वहीं, उसे रीजनल अस्पताल ऊना के ही आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। रविवार को अन्य सैंपल के साथ उक्त युवक की सैंपलिंग भी की गई है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार देर शाम आने की उम्मीद है। जनशताब्दी के जरिए पहुंचा यह संदिग्ध युवक अंब उपमंडल के चक्क गांव का निवासी बताया जा रहा है।

इसके अलावा शनिवार रात संक्रमित पाए गए 3 लोगों में गगरेट के बड़ोह की निवासी एक महिला, अंब के भैरा का निवासी एक पुरुष एवं ऊना उपमंडल के नगर पंचायत मेहतपुर बसदेहड़ा का निवासी एक पुरुष शामिल है। नए संक्रमितों में से मैहतपुर बसदेहड़ा और भैरा निवासी पुरुषों को कोविड केयर सेंटर खड्ड भेज दिया गया है, जबकि महिला को उसका बच्चा छोटा होने के कारण घर में ही रखा गया है। गौरतलब है कि बड़ोह निवासी इस 32 वर्षीय महिला का पति पहले से संक्रमित है।

महिला के पति की सैंपलिंग दिल्ली में की गई थी, जबकि सैंपलिंग के बाद रिपोर्ट आने से पहले ही वह ऊना पहुंच गया था। जहां ऊना प्रशासन ने उसे क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया था। क्वारंटाइन सेंटर रखे जाने के दौरान ही दिल्ली से उसके संक्रमित पाए जाने की पुष्टि भी हुई, जिसके बाद उसे कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया था। हालांकि उसकी पत्नी को छोटे बच्चे के कारण होम क्वारंटाइन किया गया था।

अब उसके भी संक्रमित पाए जाने के बाद बच्चे के चलते ही उसे होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। शनिवार रात को ही पॉजिटिव पाया गया नगर पंचायत मैहतपुर-बसदेहड़ा का निवासी व्यक्ति सी आरपीएफ में कार्यरत है, जिसे कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। वहीं, अंब उपमंडल के भैरा का निवासी संक्रमित युवक गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम करता है। इसे भी कोविड केयर सेंटर भेजा गया है।