38वीं दुर्गा पूजा कार्यक्रम का कल होगा ऑनलाइन शुभारंभ

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर बीबीएमबी कालोनी में शारदीय नवरात्रों में 38वें भव्य दुर्गा पूजा कार्यक्रम का आयोजन श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में 21 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। शारदीय दुर्गा पूजा कमेटी के प्रधान नीलम पटियाल ने कहा कि लक्ष्मी नारायण मंदिर में कलकत्ता के प्रसिद्ध पुजारी शैलेन मुखर्जी द्वारा 21 अक्तूबर को आनलाइन शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि प्रात पूजा 9 बजे व महापंचमी संध्या पूजा 7 से 9 रात्रि भजन संध्या 8 बजे से 10 बजे तक चलेगी।

उन्होंने कहा कि 22 को सुबह कलश और शाम को माता की पूजा की जाएगी। 23 अक्तूबर को सुखदेव वाटिका से आर्य समाज मदिर होते हुए लक्ष्मीनाराण मंदिर तक प्रात 6 बजे कलश यात्रा होगी, जबकि 24 अक्तूबर को संघी पूजा 11 बजे की जाएगी। 25 अक्तूबर को नवमीं को 1 बजे हवन होगा और 26 अक्तूबर को शोभा यात्रा व और बीबीएमबी जलासय में दुर्गामाता की मूर्ति का विसर्जन दोपहर एक बजे किया जाएगा। उन्होंने समस्त संगत से माता के दरबार में उपस्थिति देने का आग्रह किया है।