39 प्रवासियों के भरे गए सैंपल, क्षेत्रवासियों की चिंताएं बढ़ीं

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के बिझड़ी ताल स्टेडियम में स्वासथ्य विभाग की टीम द्वारा बाहरी राज्यों से आये 39 प्रवासियों के कोविड-19 सैंपल लिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये सभी प्रवासी एक सप्ताह पहले बाहरी राज्यों से निजी बसों द्वारा क्षेत्र में पहुंचे हैं। एकाएक इन प्रवासियों के क्षेत्र में पहुंचने पर हड़कंप की सी स्थिति पैदा हो गई थी। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग को इन्हें ट्रेस आउट करने में ही तीन से चार दिनों का समय लग गया था।

कारण की खोज करने पर पता चला है कि उक्त सभी प्रवासियों को ठेकेदार द्वारा साइट क्वारन्टीन किया जाना था, लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग की टीमें इनकी खोजबीन में जुटीं तो उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। कड़ी मशक्कत के बाद इनकी लिस्ट बनाकर मंगलवार के दिन टेस्ट लिए गए हैं, जिस तरह से पिछले दिनों प्रदेश में प्रवासियों के सैंपल लगातार पॉजिटिव आते जा रहे हैं, उससे क्षेत्र के लोग डरे सहमे हुए हैं।

लोगों का कहना है कि कई प्रवासियों को ठेकेदार के नाम पर लाकर कही और घरों में किराए पर ठहराया गया है, जबकि स्वास्थ्य आलाधिकारियों के मुताबिक प्रवासियों को क्वारन्टीन करने का जिम्मा ठेकेदार का है, उन्हें घरों या गांव के आस पास ठहराना बिल्कुल ठीक नहीं है। ऐसे में अगर कोई संक्रमित पाया जाता है, तो चिंताएं बढ़ना स्वाभाविक ही है। बीएमओ बड़सर नरेश शर्मा का कहना है कि बिझड़ी में बाहर से आए सभी प्रवासियों के सैंपल लिए गए हैं। कल तक सभी की रिपोर्ट आ जाएगी।