राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला में होगा 4 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर 
22 मार्च से शुरु होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला में 4 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। संध्याओं में स्थानीय कलाकारों को विशेष तवज्जों दी जाएगी। मेला में गत वर्षो की भांति खेलों, दंगल, पशु प्रदर्शनी, डॉग शो और विभिन्न विभागों की प्रदशर्नियों को भी विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। बुधवार को राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला के आयोजन को लेकर मेला कमेटी के चेयरमैन एवं एसडीएम राहुल चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विधायक राकेश जंवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस मौके पर एसडीएम राहुल चौहान ने 2019 में मेला के आयोजन के दौरान विभिन्न मदों में खर्चो का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण मेला का आयोजन न हो पाया। लेकिन इस बार कोविड नियमों को ध्यान में  रखते हुए मेला का धूमधाम से आयोजन करने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन यह मेला से होने वाली आमदन पर ही निर्भर होगा। इस मौके पर बैठक में चर्चा के बाद इस बार के मेले में दो सांस्कृतिक संध्याओं में कटौती करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मेला के दौरान होने वाले दंगल के लिए तहसीलदार हरीश शर्मा को जबकि खेलकूद और यातायात व्यवस्था के लिए डीएसपी गुरबचन सिंह को उपसमिति का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं नगर परिषद को मेला से पहले शहर में पथ प्रकाश व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिये और सभी विभागों को मेला के सफल आयोजन में बढ़चढ़ कर शिरकत व सहयोग करने का आह्वान किया।
बाइट: राकेश जंवाल विधायक सुंदरनगर।
वीओ: विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि मेले के दौरान खेल गतिविधियों को अधिक तवज्जों दी जाए,जिससे अधिक से अधिक युवा इनमें शिरकत कर सके। उन्होंने बाहर से अपने पशुओं के साथ आने वाले पालकों पर भी सख्त निगरानी रखने को कहा, ताकि मेला की आड़ में कोई अपने नाकारा मवेशी यहां ने छोड़े। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष रक्षा धीमान, बीडीसी चेयरमैन राजकुमार, बीएमओ डा. अविनाश, पार्षद नरेश वर्मा, चिंता डोगरा, शिव सिंह सेन, अनिल गुलेरिया, ओमप्रकाश नायक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
https://youtu.be/SL8H9UpoaGs