मानसिक रूप से परेशान युवक ने लगाया फंदा

नरेश कुमार। जाहू
उप-मंडल सरकाघाट की तहसील बलद्वाड़ा की ग्राम पंचायत खुडला के कस्बा गांव खुडला में मानसिक रूप से परेशान युवक ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। हटली थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल सरकाघाट में शव का पोस्टामार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को युवक अरविंद कुमार पुत्र प्रकाश देव उम्र करीब 40 वर्ष ने अपने घर के कमरे में फंदा लगा लिया। शाम को छह बजे के करीब मृतक के पिता ने उसे कमरे में फंदे से लटका हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया और परिजनों के बयान दर्ज किए। परिजनों ने बताया कि यह युवक कई सालों से मानसिक रूप से परेशान था और काफी समय से गुमशुम रहता था। ऐसे में मंगलवार शाम को इसने फंदा ही लगा लिया। पुलिस थाना हटली के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को दे दिया हैं। युवक के इस कदम से ग्राम पंचायत खुडला में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्राम पंचायत खुडला के प्रधान तारा चंद, उप-प्रधान धर्म पाल ने इस घटना पर गहरा दु:ख प्रकट किया है और कहा कि भगवान इस दु:ख की घडी में मृतक के परिजनों को दु:ख सहने की असीम शक्ति और मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करें।