उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
बाहरी राज्यों से प्रदेश में लौटे प्रदेशवासियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के मामले फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में जिला कांगड़ा में दो महिलाओं सहित कुल चार लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन चार लोगों में इंदौरा का 60 वर्षीय व्यक्ति, बैजनाथ की 20 वर्षीय युवती, नगरोटा बगवां का 30 वर्षीय युवक और बैजनाथ के डंढोल की 35 वर्षीय महिला शामिल हैं।
डीसी के मुताबिक यह लोग ठाणे (महाराष्ट्र) से लौटे थे जिनके पिछले कल सैंपल लिए थे और आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उक्त सभी परौर में क्वारेंटीन थे।
वहीं कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में उपचाराधीन दो महिलाओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डीसी ने कहा कि इन दोनों महिलाओं को शुक्रवार को घर भेज दिया जाएगा।