पांच पॉजिटिव मरीजों में 4 को बैजनाथ में किया शिफ्ट

कार्तिक। बैजनाथ

पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में चल रहे संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में 8 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए और कोविड-19 केयर सेंटर में रह रहे दो व्यक्तियों के सैंपल को लिए गए। यह जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी दिलावर सिंह ने बताया कि शनिवार को कोविड -19 केयर संस्थान में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में पालमपुर से 49 वर्षीय पुरुष, जयसिंहपुर से 50 वर्षीय पुरुष, लंबागांव से 70 वर्षीय एक महिला, भवारना से 44 वर्षीय महिला तथा लंबागांव से 48 वर्षीय पुरुष मुंबई से 18 मई को परौर के संस्थागत कवारंटीन सेंटर में आए थे, जो पॉजिटिव निकले हैं, जिनमें लंबागांव से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया है।

वहीं, अन्य चार को बैजनाथ के कोविड -19 केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन चार पॉजिटिव मरीजों के आने से अब वर्तमान में 29 मरीज इस कोविड-19 केयर सेंटर में रह रहे हैं। उधर, उपमंडल के नौरा गांव में वीरवार देर साये रेड जाेन से आए परिवार को होम क्वॉरेंटाइन किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को इस परिवार के मुखिया को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया था और यह परिवार अपने आने का कोई वैधानिक दस्तावेज शुक्रवार को भी प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिस पर परिवार के मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है और परिवार के बाकी सदस्यों को चकोल गांव में होम क्वॉरेंटाइन किया गया है।

एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने बताया कि शनिवार को कोविड केयर सेंटर में चार नए पॉजिटिव मरीज आने से अब संख्या 29 हो गई है,वहीं दिल्ली से एक परिवार को होम क्वारन्टीन किया तथा परिवार के मुखिया के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।