राजनीति चमकाने से बाज नहीं आ रहे कांग्रेस नेता : सुभाष ठाकुर

कोरोना माहमारी से बचने के लिए सभी अपना सहयोग दें

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा है कि कोविड-19 वैश्विक बीमारी के समय मे भी कांग्रेसी नेता अपनी राजनीति चमकाने से बाज नहीं आ रहे हैं। परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित प्रैसवार्ता में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी लोगों का दायित्व है कि वे अपने-अपने तरीके से इससे लोगों को बचाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जितनी जिम्मेदारी भाजपा विधायकों की इस समय है उतनी ही जिम्मेदारी कांग्रेस के विधायकों की भी अपने-अपने क्षेत्र के प्रति है।

उन्होंने कांग्रेसी नेताओं से सकारात्मक भूमिका अदा करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट का पूरे विश्व के लिए नया अनुभव है और अभी तक इस बीमारी की दवाई नहीं बन पाई है। अमेरिका जैसे विकसित देश भी इस बीमारी से बुरी तरह त्रस्त हैं जबकि देश के हालात अन्य देशों से बेहतर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय पर लॉकडाऊन लगाकर इस बीमारी का ज्यादा फैलाव होने पर रोक लगाई है।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश के हालात भी देश के अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर हैं और बिलासपुर जिला में भी कोरोना संक्रमण उचित कदम उठाए जाने के कारण ज्यादा नहीं फैल सका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाहर रह रहे लोगों को वापस लाना भी प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है तथा वे भी अपने ही लोग हैं, जो कि रोजी-रोटी या फिर पढ़ाई करने के लिए बाहर गए हैं।

उन्होंने कहा कि हमें अब कोरोना वायरस के साथ जीना होगा तथा विकासात्मक कार्यों को भी गति प्रदान करनी होगी। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि अभी कोरोना के और मामले आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें इससे बचने के लिए दो गज की दूरी और मास्क का प्रयोग करना है। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाने और मास्क पहनने की अपील की है।