एमसीएम डीएवी काॅलेज कांगड़ा में कैंपस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में आज स्किल लैब मोहाली के सहयोग से कैंपस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में पांच कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिनमें ईंडसइंड बैंक, मुथूट फाइनेंस, एटीएस, स्किल लैब मोहाली और टैली परफॉर्मेंस शामिल हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने आए हुए सभी प्रतिनिधियों का विधिवत रूप से औपचारिक स्वागत किया। इस कैंप में बीए, बीएससी, बीसीए, बीकॉम कक्षाओं के अंतिम वर्ष के छात्रों और एम कॉम, एमबीए तथा अन्य स्नातकोत्तर कक्षाओं के अंतिम सत्र के लगभग 150 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।

इस कैंप में छात्र-छात्राओं के दस्तावेजों की पूर्ण जांच पड़ताल की गई। इसके बाद प्रतिनिधियों ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा उन्हें ई-मेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने कहा कि महाविद्यालय में भविष्य में भी इस तरह के कैंपस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन लगातार किया जाएगा जिससे छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ ही रोजगार मिल सके।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें