हिमाचल की टॉपर रिद्धिमा शर्मा को प्रधानाचार्या मंजू रानी ने चांदी का मेडल किया भेंट

नौवां और दसवां स्थान प्राप्त करने वाली अनन्या व मन्नत को भी चांदी के मेडल से नवाजा

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

उत्कृष्ट कन्या विद्यालय नादौन की रिद्धिमा शर्मा द्वारा दसवीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में प्रथम स्थान, अनन्या द्वारा नौवां तथा मन्नत द्वारा दसवां स्थान हासिल किया है। इन तीनों की इस उपलब्धि के बाद बुधवार को प्रातःकालीन सभा से पहले ही प्रधानाचार्या मंजू रानी सहित समस्त स्टाफ सदस्यों, छात्राओं तथा विद्यालय के अन्य सभी कर्मचारियों ने तीनों ही छात्राओं का विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए अध्यापक नरेश मलोटिया ने बताया कि इन तीनों ही छात्राओं ने संपूर्ण विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। तीनों ही छात्राओं ने विद्यालय पहुंचकर माता सरस्वती को प्रणाम करके लड्डुओं का भोग लगाया।

इस दौरान हिमाचल की टॉपर रिद्धिमा शर्मा के पिता अश्वनी कुमार भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने विद्यालय की सभी छात्राओं के लिए लड्डू आवंटित किए। वहीं विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्या मंजू रानी ने तीनों ही छात्राओं को आशीर्वाद रूप में चांदी के मेडल भेंट किए। उन्होंने विद्यालय की सभी छात्राओं को तीनों से प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया और कहा कि मेरे इतने लंबे सेवाकाल के दौरान यह पहला मौका है कि मेरे विद्यालय में मेरिट आई हो। उससे भी ज्यादा सौभाग्य यह है कि पांच मेरिटों में से एक बेटी ने पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसकी अतिरिक्त 25 छात्राओं ने 600 से अधिक अंक प्राप्त करके गौरवान्वित किया है।

उन्होंने बताया कि गणित में 8, संगीत में 6, संस्कृत में 3, हेल्थ केयर में 2, टूरिज्म में 2, विज्ञान, सामाजिक-विज्ञान और हिंदी में एक-एक छात्रा ने 100 में से 100 अंक प्राप्त करके रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को कठोर मेहनत करवाने वाले अध्यापकों नरेश मलोटिया, नरेंद्र सिंह ठाकुर, संजीव कुमार, राकेश कुमार, अनुवाला, शिवानी शर्मा, अनीता रानी, नीना धीमान, रजनी वाला, वनिता, सुषमा, वंदना ठाकुर, रमन कुमार, अजय कुमार नंदा, सीमा रानी सहित समस्त अध्यापकों को शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान उप प्रधानाचार्य सिंह ने भी तीनों ही छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...