1 किलो, 53 ग्राम चरस सहित दबोचे 4 तस्कर

श्रीनयना देवी पुलिस की एसआईयू टीम को मिली बड़ी सफलता

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर
बिलासपुर जिला के उपमंडल श्रीनयनादेवी देवी की एसआईयू पुलिस टीम ने गत रात चरस की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता पाई है। मामले में चरस की इस खेप सहित पुलिस ने 4 लोगों को भी हिरासत में लिया है। गत रात एस आई यू टीम जब नयनादेवी के मंडयाली समीप वाहनों को चैक कर रही थी तो इतने में टोबा की ओर से एक टेंपरेरी नंबर कार एचपी-33 टी-9401 आई, जिसमें मौजूद लोगों को गतिविधियां पुलिस को कुछ संदिग्ध लगी।

संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा जब कार को रोककर उसकी गहनता से तलाशी ली गई तो उसमें से पुलिस को 1 किलो 53 ग्राम चरस की एक बड़ी खेप बरामद हुई।पुलिस द्वारा कार में सवार सभी 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान नोक सिंह, राम लाल उर्फ राजू, पदम देव सभी जिला कुल्लू तो तिलकराज निवासी डोलां जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नयनादेवी अभिमन्यू वर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत थाना कोटकहलूर में मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।