रैहन में सात ब्लॉकों से 40 अध्यापक ले रहे प्रशिक्षण

जिला स्तरीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आगाज

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

रैहन में कांगड़ा जिला के सात ब्लॉको से 40 अध्यापक प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला के तत्वावधान में रैहन में जिला स्तरीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आगाज। डाइट कोऑर्डिनेटर डॉ. जोगिंदर सिंह की मौजूदगी में हुआ। मुख्य अतिथि ने शिरकत करते हुए बीपीओ कम प्रिंसिपल डॉ. इंदर सिंह ने अध्यापकों का मार्गदर्शन किया। भूगोल पठन पाठन के महत्वपूर्ण बिंदुओं का ज्ञान अध्यापकों के साथ साझा किया। इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. जोगिन्द्र सिंह ने पांच दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा के संदर्भ में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिला परियोजना अधिकारी नीना पुन के मार्गदर्शन में जिले में रैहन क्षेत्र को टीजीटी अध्यापकों के प्रशिक्षण हेतु चुना गया है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन रिसोर्स पर्सन कपिल मेहरा ने भूगोल विषय पाठन की विस्तृत जानकारी सभी अध्यापकों के साथ साझा की और शिक्षण पद्धति की मूलभूत जानकारी मुहैया करवाई। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के प्रोफेसर डॉ. संजय पठानिया ने सौर ऊर्जा, साइक्लोन, वर्षा, भौगौलिक संरचना, पृथ्वी के वातावरण और जलवायु तथा समय आदि विषयों की विस्तृत जानकारी अध्यापकों को दी।

कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित दार्शनिक एवं साहित्यकार पंकज दर्शी ने प्रो. एक्टिव टीचिंग को लेकर अपनी विषय वस्तु अध्यापकों के साथ साझा की। साहित्यकार पंकज दर्शी ने परिणाम अनुरूप शिक्षण पर अपने विचार रखे और शिक्षण को राष्ट्र निर्माण में मुख्य भूमिका अदा करने वाला बताया। अध्यापकों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही पंकज दर्शी ने बेहतर अध्ययन के लिए पठन पाठन की आवश्कता को बल दिया। डॉ. जोगिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि रिसोर्स पर्सन यदि समाज के उत्कृष्ट व्यक्तित्व भी मिलें तो इससे वे अध्यापकों के शिक्षण को कई प्रकार से अभिनव और नवीन करके इसे बेहतर और अत्यधिक उपयोगी बना पाएंगे।

इस दौरान इन अध्यापकों से विभिन्न विषयों एवं अध्यापन से संबंधित क्रिया-कलाप भी करवाए गए। कार्यशाला में भाग लेने वाले अध्यापकों ने भी कहा कि अपने इस प्रशिक्षण के अनुभव को स्कूल में लागू करेंगे ।रिसोर्स पर्सन सुभाष ठाकुर और विजय धीमान ने भी अध्यापकों के साथ विभिन्न निर्धारित शिक्षा मॉड्यूल विषय भूगोल विज्ञान पर अपना वक्तव्य रखा । रिसोर्स पर्सन विजय धीमान ने बताया कि 31 जनवरी को इस कार्यशाला का समापन किया जाएगा और उसी दिन भाग लेने वाले सभी अध्यापकों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें