जिला कांगड़ा में 400 कोरोना के एक्टिव मामले, प्रशासन सतर्क

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा

कांगड़ा ज़िला में वर्तमान समय में कोविड सक्रिय मामलों की संख्या 400 पंहुच गई हैं। यह जानकारी उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने दी। उन्होंने बताया कि बीते रोज ही कोविड संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए। जबकि कोविड संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की संख्या 10 रही। उन्होंने बताया कि ज़िला में उपचाराधीन सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार की उचित व्यवस्था की गई है। गृह संगरोध में स्वास्थ्य लाभ कर रहे कोविड रोगियों को उनके घर-द्वार पर ही तमाम दवाइयां एवं आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

निर्दिष्ट स्वास्थ्य संस्थानों में उपचाराधीन लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। डॉ. जिंदल ने कहा कि सरकार तथा ज़िला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर शारीरिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए मानकों के अनुरूप मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया है।