जमानाबाद पंचायत में 44 लाेगाें ने लगवाई काेराेना वैक्सीन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बीएमओ तियारा डॉ संजय भारद्वाज की तरफ से आज ग्राम पंचायत जमानाबाद के सीनियर सेंकेडरी स्कूल में काेराेना वैक्सीनेशन शिविर का आयाेजन किया गया। कोरोना वैक्सीन लगाने का यह क्रम कई केंद्रों में लगातार चल रहा है और लोगों का भी पूरा सहयोग वैक्सीन लगाने में प्राप्त हो रहा है। लोग स्वयं आगे बढ़कर अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगाने के लिए आगे आ रहे हैं और वैक्सीन लगवा रहे हैं। पहले लोगों में जो एक डर का माहौल वैक्सीन लगाने के प्रति बना हुआ था, वह अब लगभग समाप्त हो गया है। सभी को अब समझ आ गया है कि कोरोना वायरस को हराने का एकमात्र उपाय वैक्सीन लगवानी है। शिविर में आज लगभग 44 लाेगाें ने काेराेना नियमाें का पालन करते हुए वैक्सीन लगवाई।

इस माैके पर पंचायत प्रधान कुलदीप चाैधरी, प्रतिनिधियाें और लाेगाें ने स्वास्थ्य विभाग और खासकर बीएमओ तियारा डॉ संजय भारद्वाज का आभार व धन्यवाद किया है। इस माैके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता मीना भूषण, सीएचओ कल्पना देवी, आशा कार्यकर्ता स्नेहलता, अनिता कुमारी, सुनीता, ऊषा देवी, सुनीता काैंडल, बबली, भावना व सपना आदि ने इस वैक्सीनेशन शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।