47वें उपमंडलीय खेल परिषद कांगड़ा आज दो क्वाटर फाइनल खेले गए

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

प्रथम मैच पेन किलर टांडा बनाम शेक एकादश के मध्य खेल गया, जिसमें की पेन किलर ने टॉस कर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया। 15 ओवर के इस मैच में शेक एकादश ने पहले खेलते हुए 14 ओवर में 119 पर ऑल आउट हो गई। इसमें की हर्ष ने 38 , उज्वल ने 37 रन का योगदान दिया। टांडा की तरफ से डॉ उत्तम ने 3 ओवर में 22 रन देकर 3, डॉ साजिद ने 3 ओवर 28 देकर 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी की पेन किलर टांडा की टीम ओवर में 15 ओवर में 9 विकेट पर 111 रन ही बना पाई। डॉ अंकज ने 23, डॉ सुनयन 19 रन का योगदान दिया। 22, शेक एकादश की तरफ से अपर्वल ने 3 ओवर में 23 देकर 3 विकेट, अब्बू 3 ओवर 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। यह मैच शेख एकादश ने 8 रन से जीतकर सेमीफाइनल में प्रेवेश किया।

आज का दूसरा मैच नगरोटा सूरियां बनाम जयंती एकादश बीच खेला गया। जयंती एकादश ने टॉस कर पहले बलेबाजी करते हुए 16 ओवर में 8 विकेट 101 बनाए। इसमें आशु ने 21, रोहित ने 15 और तरुण ने 13 रन का योगदान दिया ने 22, नगरोटा सूरिया की तरफ से शैशब ने 3 ओवर में 19 देकर 2 और तरुण ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगरोटा सूरियां टीम 11.4 ओवर में 8 विकेट पर मैच जीत लिया, विवेक शर्मा ने 31 और वरुण ने नाबाद 37 रन का योगदान दिया। जयंती के तरुण और अजय ने 1-1 विकेट चटकाए।
नगरोटा सूरियां ने यह मैच 8 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कल का प्रथम मैच देहरा बनाम वोर्रिर एकादश खेला जाएगा, दूसरा मैच नगरोटा सूरियां बनाम यद्दु एकादश के मध्य खेला जाएगा।