48वीं उपमंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज़

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

48वीं उपमंडलीय खेलकूद परिषद द्वारा आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता का आगाज़ नगर परिषद मैदान में क्रिकेट मैच से हुआ। जिसका शुभारंभ खेल कूद परिषद के अध्यक्ष एवम उपमंडलाधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न खेलो का आयोजन उप मण्डलीय खेल परिषद कर रही है। जिसका कुल नगद इनाम 255700 रुपए के करीब है साथ ही सभी विजेता और उप विजेता टीमो के खिलाड़ियों को भी स्मृति चिन्ह दिए भी दिए जाएंगे। क्रिकेट में विजेता टीम 31000 रुपए और उप विजेता टीम  को 21000 रुपए नगद दिया जाएगा,  एक्रिकेट की एंट्री फी 3000 रुपए होगी।

वहीं फुटबाल, हॉकी, कबड्डी, जिसमे विजेता टीमों को 11000 रुपए और उप विजेता टीमों को 5100 रुपए दिए जाएंगे, एंट्री फी 1000 रुपए होगी। हैंडबाल का नगद पुरस्कार 31 हज़ार उप विजेता 21 हज़ार, बेडमिंटन, वहीं बॉस्केट बॉल का 21हज़ार व 15 हज़ार रखा गया है। वुमेन में बास्केटबॉल और हैंडबॉल के मैच भी करवाये जायेगे जिसमे की  विजेता टीम को 5100 रुपए और उप विजेता  टीमों को 3100 रुपए दिए जाएंगे, चैस में 51000 रुपए का नगद इनाम विभिन्न बर्गो में विभाजित किया गया है जिसकी एंट्री फी 1000 रुपए होगी।

इस वर्ष बेडमिंटन खेल को भी शामिल किया गया है इस प्रतियोगिता का समापन 26  जनवरी 2022 को होगा। पहले दिन खेलें गए क्रिकेट मैच के पहले दिन कांगड़ा एसडीएम इलेवन व  डीसी इलेवन की तरफ़ से एसडीएम नगरोटा बगवां बीच खेला गया। वही आयोजकों द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं दी। इस मौके पर एसडीएम नगरोटा शशि पाल नेगी, वरिष्ट उपाध्यक्ष नरेन्द्र त्रेहन, उपाध्याक्ष सौरभ चौधरी, अशोक शर्मा, हैप्पी, दीपक चुघ, दिनेश, सारांश, रिशव शर्मा, पवन पंछी, राकेश मेहरा सुधीर मिश्रा, हरबंस लाल चौधरी और अतुल चौधरी मौजूद रहे।