मात्र चुनावी मुद्दा साबित हुआ खीरगंगा घाट का सौंदर्यीकरण

शुभम सूद। बैजनाथ

यह बात पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं एनजीओ लोक सेवा मंच के संयोजक एवं आम आदमी पार्टी के सदस्य तिलक राज नें कहीं। तिलक राज ने कहा कि वर्तमान विधायक द्वारा खीर गंगा घाट का जो सौंदर्यीकरण किया गया, उसके लिए उन्होंने चुनावों में उसे अपनी प्राथमिकता में कहा था और आए दिन कई मंचों में इसकी चर्चा कर चुके हैं। उसमें मात्र 50 हजार भी खर्च नहीं हुए हैं और वहां पर जब दूर-दूर से खीर गंगा घाट में लोग अपने रिश्तेदारों की अस्तियों को प्रभावित करने के लिए वह अन्य पिंड दान इत्यादि कार्यों के लिए आते हैं, तो यहां पर पड़ी गंदगी और महिलाओं के लिए जो स्नानागार बना हुआ है, उसकी दुर्दशा को देखकर बहुत आहित होते हैं।

यह भी देखें : विवादों में ऊना सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता, उत्तर प्रदेश से पहुंचे खिलाड़ियों ने दी आत्महत्या की धमकी…

क्योंकि कागजों में और घोषणाओं में इस घाट को इतना चर्चित कर दिया है। विधायक ने कि मानो यह एक पर्यटक स्थल बन गया हो। न तो यहां कोई कर्मचारी है, जो की सफाई की व्यवस्था रख सके ना पुजारी है, न अन्य कोई व्यवस्था। स्नानागार कई वर्षों से टूटा पड़ा हैं, उसके लिए कोई व्यवस्था नहीं। साथ में लगी रेलिंग टूटी है, उसके लिए कोई व्यवस्था नहीं। विधायक द्वारा कोरी घोषणाएं की जाती हैं, इसके अतिरिक्त कुछ नहीं।

क्योंकि इस घाट पर हर क्षेत्र से लोग आते हैं और जो मैंने लोगों की असुविधाओं को महसूस किया है, उसको आज अपने वक्तव्य में प्रकट किया है, मेरा शासन व प्रशासन से आग्रह है कि इस धार्मिक स्थल के लिए आगे आए और इसके उत्थान के लिए लोकहित में कार्य करने के लिए सहयोग दें। अन्यथा कोरी घोषणाएं करना बंद कीजिए।