स्कूल परिसर में स्लैब गिरने से 5 बच्चे के घायल, एक गंभीर

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। नाहन

नाहन के भरोग बनेड़ी सीनियर सेकंडरी स्कूल में गुरुवार को एक बड़ा हादसे पेश आया है। यहां स्कूल परिसर में स्लैब गिरने से 5 बच्चों के घायल होने की सूचना है। इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा लंच टाइम के समय पेश आया है। जानकारी अनुसार सीनियर सेकंडरी स्कूल में लंच टाइम के दौरान 12वीं कक्षा के छात्र और छात्राएं स्कूल से ग्राउंड की ओर जा रहे थे। अचानक दूसरी मंजिल के साथ जुड़े ग्राउंड के खेल मैदान का स्लैब अचानक भरभरा कर गिर पड़ा।

इस घटना में 12वीं के छात्र राहुल, सौरभ, निधि, प्राची और सिद्धार्थ मलबे की चपेट में आ गए और करीब दूसरी मंजिल से निचे गिर गए। हादसे के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्कूल स्टाफ स्लैब की चपेट में आए छात्रों को निकालने में जुट गए। घायल छात्रों को तुरंत निजी वाहन के माध्यम से नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जिसमें छात्रा प्राची की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राची की टांग में काफी चोट आई है। घायल बच्चे नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल का यह स्लैब काफी पुराना हो चुका था, जिसके बारे में स्कूल प्रबंधन द्वारा विभाग को इसकी मेंटेनेंस के बारे में भी कई दफा अवगत करवाया गया था।