चिट्टा के आरोपियों को 5 दिन का पुलिस रिमांड

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के अंतर्गत पुलिस नें 128 ग्राम चिट्टा बरामद करने के बाद आरोपियों का 5 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। रविवार के दिन पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को बड़सर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। बताते चलें कि बड़सर पुलिस नशा माफिया पर लगातार नकेल कस रही है। एसएचओ मस्त राम नाईक नें अपनी टीम के साथ इस बार बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ की बरामदगी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

रूटीन चैकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ की बरामदगी को पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन चिंता वाली बात ये है कि उक्त आरोपियों में से एक आरोपी मूल रूप से उपमंडल बड़सर के घोड़ी-धबीरी से संबंध रखने वाला पाया गया है। बताते चलें कि इतनी बड़ी मात्रा में चिट्टा बरामदगी का क्षेत्र में यह पहला मामला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए प्रति किलो वाले चिट्टे की कीमत स्थानीय स्तर पर भी लाखों करोड़ों में है।

बड़सर व आस-पास के क्षेत्रों में कई युवा नशे की दलदल में फंसकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं, जिससे उनके अभिभावक व समाज परेशान है। बहरहाल पुलिस की इस कामयाबी से क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी है कि यहां अवैध कारोबार करने वालों पर भी पुलिस शिकंजा कसेगी। डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर के अनुसार तीनों आरोपियों को बड़सर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उन्हें 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।