5 मकान बनाए कंटेनमेंट जोन

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की तीन ग्राम पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के एक-एक वार्ड में कुल 5 मकानों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत गसोता के वार्ड नंबर 5 गांव कंगरू में दो मकान, ग्राम पंचायत चमनेड के वार्ड नंबर 7 गांव जमरेडा, ग्राम पंचायत सराहकड़ के वार्ड नंबर-1 गांव करयाली और नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 बड़ू में एक-एक मकान कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।