घर के अंदर 50 और बाहर 100 लोगों के साथ कर सकते हैं धार्मिक आयोजन : एसडीएम

धार्मिक आयोजनों और विवाह में डीजे लगाने जिला प्रशासन की ओर से हुआ स्पष्टीकरण

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

आर्टिस्ट फाउंडेशन एवं डीजे एसोसिएशन के पदाधिकारी आज जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रशासन के साथ बात की साथ ही उपमंडल अधिकारी धर्मशाला हरीश गज्जू एवं कांगड़ा उपमंडल अधिकारी अभिषेक वर्मा ने भी स्पष्टीकरण किया है की घर के अंदर 50 और घर के बाहर खुले में 100 लोगों के साथ आप लोग धार्मिक आयोजन कर सकते हैं। साथ विवाह शादियों में डीजे लगाने की भी अनुमति है। प्रशासन ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर जागरण पार्टियां, साउंड संचालक एवं डीजे संचालक अगर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कानून कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

प्रशासन ने लिखित रूप से आर्टिस्ट वेलफेयर फाउंडेशन एवं डीजे एसोसिएशन से लिया है की अगर कोई भी पार्टी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करती है, तो उनके विरुद्ध एसोसिएशन भी कार्यवाही करें। इसके लिए जागरण पार्टियां एवं साउंड संचालक खुद जिम्मेदार होंगे। यह जानकारी आर्टिस्ट वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप चौधरी व डीजे एसोसिएशन के चेयरमैन आशीष ने दी। इस मौके पर उपस्थित रहे हिमाचली गायक राकेश ठाकुर, सौरव शर्मा, अमित शर्मा, सलीम, सचिव दिनेश, प्रधान जोगिंदर सिंह, शान सिंह , विपिन शर्मा, नेक चंद धीमान, टिंकू, चंदेल, लक्ष्मण व बादल इत्यादि अनेकों कलाकार मौजूद रहे।