बिझड़ी ब्लाक में 24 अतिसंवेदनशील व 50 संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित

एसके शर्मा। हमीरपुर
बिझड़ी ब्लाक के तहत आने वाली 52 ग्राम पंचायतों में 306 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन 306 पोलिंग बूथ में 24 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील व 50 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। इसके अलावा 232 मतदान केन्द्र सामान्य घोषित किए गए हैं। बिझड़ी ब्लाक में 51 ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज के चुनाव तीन चरणों में होगें। हालांकि चकमोह पंचायत में अभी चुनाव नहीं होगा। क्योंकि इस पंचायत में सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने नामाकंन वापिस ले लिए हैं व पंचायतीराज चुनावों को वहिष्कार किया है।
बताते चलें कि बिझड़ी ब्लाक की 52 ग्राम पंचायतों में बिझड़ी पंचायत के सभी नौ बार्ड, बणी पंचायत के वार्ड नंबर 3,4,5 व 6, जमली पंचायत के बार्ड नंबर एक,  भकरेड़ी पंचायत के बार्ड नंबर एक से लेकर बार्ड नंबर 5 तक, महारल पंचायत के बार्ड नंबर एक से लेकर बार्ड नंबर 5 तक मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। वहीं बड़सर पंचायत के बार्ड नंबर 1,2,3, टिप्पर पंचायत के सभी 7 बार्ड, घोडी धबीरी पंचायत के सभी 5 बार्ड, कडसाई पंचायत का बार्ड नंबर एक, धबडियाणा पंचायत के बार्ड नंबर 4 व 5, दांदडू पंचायत के सभी 7 बार्ड, गारली पंचायत के बार्ड नंबर एक से लेकर चार तक, बडाग्रां पंचायत का बार्ड नंबर एक व 4, सठवीं पंचायत के सभी 7 बार्ड, बल्ह विहाल पंचायत का बार्ड नंबर 1, बणी पंचायत के बार्ड नंबर 1 व 7 नंबर वार्ड, जजरी पंचायत के सभी 5 वार्ड, जमली पंचायत के बार्ड नंबर 2 से लेकर 5 तक मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किए गए हैं। इसके आलावा 232 मतदान केंद्र सामान्य घोषित किए गए हैं। गौर रहे कि बिझड़ी ब्लॉक की 51 पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में होगें। पहले चरण में 18 पंचायतों में व दूसरे चरण में 16 व तीसरे चरण में 17 पंचायतों में चुनाव होंगें। ब्लॉक में तीन चरणों में मतदान के लिए 102 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। पहले चरण के चुनाव 17 जनवरी, दूसरे चरण के चुनाव 19 जनवरी व तीसरे चरण के चुनाव 21 जनवरी को होगें।
उधर कार्यकारी एसडीएम बड़सर ओपी शर्मा ने बताया कि बिझड़ी ब्लाक की 52 ग्राम पंचायतों के लिए 306 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन 306 पोलिंग बूथ में 24 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील व 50 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। उन्होंने कहा  कि 232 मतदान केन्द्र सामान्य घोषित किए गए हैं। उन्होंने  क्षेत्र के लोगों से आहवान किया कि वे पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाए।