मंडी: रोहांडा गांव में 50 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मामलों में इजाफा होने के साथ-साथ मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं ताजा मामले में सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत रोहांडा के खनाड़ गांव में एक 50 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मौत हो गई। वही जब मौत के बाद महिला का कोरोना टेस्ट लिया गया तो उसमें महिला कोरोना संक्रमित पाई गई।

जानकारी देते गए ग्राम पंचायत रोहांडा के पूर्व प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि महिला को लो-ब्लड प्रेशर की शिकायत थी जब महिला 3 दिन पहले अचानक बीमार हुई तो परिजनों द्वारा उसे रोहांडा सीएचसी ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया और वहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद जब महिला का कोरोना टेस्ट लिया गया तो उसमें महिला कोरोना संक्रमित निकली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के दिशा निर्देशो अनुसार महिला का अंतिम संस्कार को कोरोना नियमो के तहत गांव में कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला का कोरोना संक्रमित पाया जाना चिंताजनक है जिससे गांव में और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।