स्कूल खोलने के लिए शिक्षा विभाग तैयार

शुक्रवार को कैबिनेट में सरकार ले सकती है स्कूल खोलने का फैसला

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल प्रदेश में स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोलने और कक्षाएं लगाने का शिक्षा विभाग ने माइक्रो प्लान तैयार कर लिया है। स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार कक्षाएं लगाई जाएंगी। एक कमरे में सिर्फ 50 फीसदी क्षमता में विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। एक बेंच छोड़कर विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा। प्रार्थना सभा सहित अन्य एकत्र होने वाली गतिविधियों पर रोक रहेगी। शिक्षा विभाग की ओर से सरकार को अपना प्लान भेज दिया है।

वहीं, शुक्रवार को हो रही कैबिनेट की बैठक में स्कूल खोलने पर सरकार फैसला ले सकती है। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को खोलने पर चर्चा की जाएगी और विचार-विमर्श करने के बाद ही स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते काफी समय से स्कूल बंद है और अब स्कूल खुलने चाहिए, ताकि बच्चे स्कूल में जा कर पढ़ाई करें। कितनी कक्षाओं के स्कूल खुलने हैं। इस पर कैबिनेट में ही फैसला लिया जाएगा।