राजकीय महाविद्यालय में धूमधाम से 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा सूरियां

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में आज 50वां हिमाचल का पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय में ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें भाषण, रंगोली, नारा लेखन तथा पोस्टर मेकिंग सम्मिलित हैं। इन समस्त प्रतियोगिताओं में बीए/ बी. कॉम/ विज्ञान संकाय के लगभग 50 छात्रों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में शगुन ने प्रथम, अनन्या ने द्वितीय तथा अवंतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में नेहा ने प्रथम, हर्ष ने द्वितीय तथा सीमा ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। रंगोली में दिव्या श्रुति ने प्रथम, हर्ष ने द्वितीय तथा नैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

नारा लेखन में आंचल ने प्रथम, श्रुति ने द्वितीय तथा दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य सुरिंद्र अत्रि, सहायक आचार्या मोनिका शर्मा व सहायक आचार्य राजेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति से पूर्व सहायक आचार्य राजेश कुमार ने हिमाचल की संस्कृति के उपर प्रकाश डाला तथा इसकी विस्तृतता से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में प्रो मोनिका शर्मा ने निर्णायक प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। यह समस्त जानकारी महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य सुरिंद्र अत्रि ने दी।