राज्य स्तरीय टेबल टैनिस प्रतियोगिता में राघव सूद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के खेलो इंडिया रैजिडेंशियल टेबल टैनिस अकादमी में तीन दिवसीय 54वीं स्टैग राज्य स्तरीय टेबल टैनिस प्रतियोगिता के चलते दूसरे दिन आयुष हर्ब्ज़़ कंपनी के एमडी जितेंद्र सोडी ने बतौर मुख्यातिथि व धर्मशाला के एचआरटीसी के आरएम पंकज चड्डा, धर्मशाला के जेल सुपरिटैंडेंट दुर्गेष भटनागर और डॉ सीमा संतोषी ने अन्य गणमान्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश टेबल टैनिस के सेक्रेटरी यशपाल राणा ने अतिथि को पुष्पवृंद व स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रतियोगिताओं के चलते दूसरे दिन अंडर-12 कैडेट बॉयज़ में जिला कांगड़ा के राघव सूद ने प्रथम, अमय शर्मा ने द्वितीय व अर्थव तथा मोक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सब-जूनियर लड़कों में सिरमौर के नमन ने पहला, सोलन के वरदान ने दूसरा और शिमला के वरदान व चंबा के सौजन्य ने तीसरा स्थान हासिल किया। हिमाचल प्रदेश टेबल टैनिस एसोसिएशन के वाइस प्रेजिडैंट डॉ छवि कश्यप ने मुख्यातिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया और उन्होंने विजयी प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने खेल प्राधिकरण के कोच राकेश जस्सल, टेबल टैनिस के सेक्रेटरी अंकुश मेहरा व टेबल टैनिस कोच आरके विक्रम को भी बच्चों की इस उपलब्धि पर बधाई दी।