पराशर द्वारा आयोजित 64वें मेडीकल कैंप में पुहंचे 522 लाभार्थी

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

कैप्टन संजय द्वारा जसवां-परागपुर क्षेत्र की निचला भलवाल पंचायत में आयोजित किए गए 64वें मेडीकल कैंप में 522 लाभार्थियाें ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। स्थानीय वासियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर दो स्थानों पर लगाया गया था तो घरों में पहुंचकर भी मरीजों के आंखों व कानों की जांच की गई।

संजय द्वारा अब अगले मेडीकल कैंप 27 अप्रैल को बस्सी, 29 को गुरालधार और 30 अप्रैल को जंडौर पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे। वहीं, पराशर ने मंगलवार को कूहना पंचायत में 22वें निशुल्क इंग्लिश लर्निंग व कंप्यूटर सेंटर का भी लोकार्पण किया। पराशर ने लोअर बलवाल में स्थानीय महिला मंडल की सदस्यों को ग्यारह हजार रुपए का चेक भी भेंट किया।

निचला भलवाल में संजय पराशर ने कहा कि उनका जसवां-परागपुर क्षेत्र को मोतियाबिंद मुक्त करने का संकल्प व सपना पूर्ण होने जा रहा है। क्षेत्र की 59 पंचायतों में यह अभियान पूरा हाे चुका है।

स्वास्थ्य शिविरों की सफलता का श्रेय स्थानीय वासियों को देते हुए पराशर ने कहा कि बेशक यह ईश्वरीय कार्य रहा है और मानवता की सेवा करने वाले जसवां-परागपुर क्षेत्र के वासियों ने इस काम में अपना अमूल्य योगदान व सहयोग दिया।

कई बार मेडीकल कैंप लगाने के लिए स्थान का चयन करने में दिक्कतें भी पेश आईं, लेकिन ऐन मौके पर प्रबुद्ध वासियों ने अपने मकान तक इन कैंपों के लिए उपलब्ध करवाए। व्यवस्था को बनाए रखने में युवा वर्ग ने आगे आकर आठ घंटे तक शिविरों में कार्य किया।

इस अभियान के तहत दूरदराज के गांवों को भी कवर करने का प्रयास किया गया। लोअर भलवाल के मेडीकल कैंप में 323 मरीजों ने अपनी आंखों का चेक अप तो 64 ने कानों की जांच करवाई। 250 को आई ड्रॉप्स और 255 को निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए।

चिकित्सकों ने 38 लोगों में मोतियाबिंद की बीमारी बताई। इन मरीजाें के आपरेशन कांगड़ा स्थित एसएमआई अस्पताल में होंगे। 36 मशीनों को कानों की मशीन उपलब्ध करवाई गई तो 42 को कानों की दवाई दी गई। 146 महिलाओं को फ्री में सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए।

शिविर में 104 मरीजों के ईसीजी, शुगर व बीपी के टेस्ट किए गए। 38 लाभार्थियों के हमकेयर कार्ड पंजीकरण के लिए जरूरी औपचारिकता पूरी की गई। मेडीकल कैंप में पहुंचे बठरा के कुलदीप चंद, निचला बलवाल के विजय कुमार, राणो देवी, राम प्यारी, ऊषा देवी, व सुखदेव चंद और नंगल चौक से कमला देवी ने घर-द्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए कैप्टन संजय का आभार जताया।

कूहना के कालेश्वर हाई महादेव हाई स्कूल में इंग्लिश लर्निंग सेंटर के उद्घघाटन करने पुहंचे पराशर ने कहा कि शिक्षा व रोजगार उनके विजन में सर्वोपरि है और प्रयास है कि शिक्षा को रोजगार के साथ जोड़कर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा को साबित करने का मौका दिया जा रहा है।

इस वर्ष एक हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है और अंग्रेजी व कंप्यूटर पर विद्यार्थियों की अच्छी पकड़ हो, इसलिए भी ऐसे केन्द्र पंचायत स्तर पर खोले जा रहे हैं। संजय पराशर ने कहा कि वह जसवां-परागपुर क्षेत्र के वासियों के हित के लिए जीवन की अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहेंगे।