इग्नू के डिस्टैन्सी लर्निंग कोर्सेस से पढ़ाई हुई आसान 9 हजार छात्रों को मिली डिग्री

उज्जवल हिमाचल। शिमला

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के 35वे क्षेत्रीय दीक्षांत समारोह आज शिमला मे आयोजित हुआ इस अवसर पर आलू अनुसंधान संस्थान शिमला के निदेशक डा एन के पांडे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए । इस वर्ष इग्नू के 8 हजार 876 छात्रो को डिग्री प्रदान की गई है।

जिनमे से 100 छात्रो को आज मुख्य अतिथि ने डिग्री प्रदान की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि इग्नू एक बडा संस्थान है और ऐसे लोगो के लिए अवसर प्रदान कर रहा है जो उम्र अथवा अन्य बाधाओ की वजह से पढाई जारी नही रख पाते। ऐसे मे इग्नू एक सशक्त माध्यम बना है जिससे छात्र पढाई की अपनी जरूरत पूरी कर पाते है और डिस्टेंसिं लर्निंग, उम्र की बाधा और मनपसंद कोर्स जैसी बाधा को पार कर पढाई कर पाते है।

इग्नू के क्षेत्रीय संस्थान द्वारा आज लगभग 9 हजार छात्रो को डिग्री जारी की गई। संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक डा जोगिंदर कुमार ने बताया कि प्रदेश मे इग्नू के 50 हजार के करीब छात्र है और लगातार बढ रहे है उन्होंने बताया कि हिमाचल मे इग्नू के द्वारा 146 कोर्स करवाए जा रहे है और ये छात्रो मे काफी लोकप्रिय है।