विश्व योग दिवस कार्यक्रम से जु़ड़ेंगे 5500 परिवार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

इंटरनैशनल नैचुरोपैथी आर्गेनाईज (आईएनओ) और आयुष मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून को अंतर्राष्ष्ट्रीय स्तर पर विश्व योग दिवस के रूप में धूमधाम से माया जा रहा है। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश की आईएलओ इकाई की तरफ से 110 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश इकाई के समन्वयक डाॅ सुरेंद्र ठाकुर ने जारी बयान में बताया कि योग दिवस को लेकर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में समन्वयकों की देखरेख में योग शिविरों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया इस बार विशेष रूप से योग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना विषय पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भले ही पहले की भांति भीड़ एकत्रित नहीं होगी, परंतु प्रत्येक परिवार इस बार योग कार्यक्रम से जुड़ेगा।

आईएनओ का लक्ष्य है कि हिमाचल प्रदेश के 5500 परिवारों को 21 जून विश्व योग दिवस पर एक साथ वीडियाे के माध्यम से योग करवाया जाएगा। सर्वोदय प्राकृतिक चिकित्सा व योग प्रशिक्षण केंद्र धर्मशाला में निःशुल्क योग कक्षाएं 15 जून से लगातार चलाई जा रही है।