धन के लालच में ज़मीर बेचने वालों की दूवभूमि में कोई जगह नहीं: जग्गी

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला 

हम सब को मिल कर धन-बल को हराना है। हिमाचल प्रदेश की देवभूमि में बेईमानों, धोखेबाजों और गद्दारों के लिए कोई जगह नहीं है। अपना ज़मीर बेच कर जनता के विश्वास को तार-तार करने वाले बिकाउ पूर्व विधायक के खिलाफ हम सब एकत्रित होकर ही लड़ सकते हैं। यह बात धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी ने अपने जन संपर्क अभियान के दौरान कही। जग्गी ने सोमवार को खनियारा, हब्बड़, दाड़ी, घियाणा खुर्द वार्ड-7, घियाणा खुर्द वार्ड-5 व चोल्ला में नुक्कड़ सभाओं के साथ विभिन्न क्षेत्रों में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान जग्गी ने कहा कि धर्मशाला में विकास कार्यों को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर किया जाएगा।

धर्मशाला की जनता ने जो अपमान पूर्व विधायक के कार्यकाल के दौरान सहा है, उसका हिसाब लेने का समय आ गया है। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए बिकाउ पूर्व विधायक बंदूकधारियों को लेकर जनता से वोट मांग रहे हैं, उन्हें देव तूल्य जनता से किस बात का खतरा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का पूरा आशीर्वाद उन पर है और धर्मशाला के विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। स्मार्ट सिटी, आईटी पार्क, ओबीसी भवन, केंद्रीय विश्वविद्यालय व यूनिटी मॉल सहित विभिन्न विकास कार्यों का जिक्र करते हुए जग्गी ने कहा कि इन कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर पूर्ण किया जाएगा। इनसे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे और युवाओं का बाहरी राज्यों में पलायन रूकेगा।

मैं धर्मशाला के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा

जग्गी ने कहा कि लोगों से जुड़ाव का ही नतीजा है कि कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि धर्मशाला के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा। जग्गी ने कहा कि भाजपा के पास बंदूकधारी व धन-बल है जबकि उनके पास जनता का स्नेह है। इस मौके पर देवेंद्र सिंह जग्गी के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरभजन सिंह भज्जी, पूर्व प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण, महापौर नीनू शर्मा, पार्षद अनुराग धीमान, पार्षद सविता कार्की, बाघणी पंचायत प्रधान सुरेश कुमार पप्पी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनीत धीमान, राकेश धीमान सहित महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस व सेवा दल आदि विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रदेश सरकार को गिराने का भाजपा का प्रयास हुआ असफल साबित 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महामंत्री प्रियंका गांधी की चंबी, शाहपुर में आयोजित रैली में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू धर्मशाला पहुंचे। सुक्खू ने मैक्लोड़गंज बस अड्डा, टीएसओ हॉल मैक्लोड़गंज और होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन मैक्लोड़गंज के साथ बैठक कर लोगों की समस्याओं सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को गिराने का जो प्रयास भाजपा ने किया वह असफल साबित हुआ। सरकार गिराने का षडयंत्र रचने वाला सरगना धर्मशाला का ही पूर्व विधायक था। उन्होंने कहा कि सरकार सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूरा करेगी। धर्मशाला उप-चुनाव में पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता एवं मेरे छोटे भाई देवेंद्र सिंह जग्गी को भाजपा में शामिल हुए सरगना के खिलाफ चुनाव में उतारा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवेंद्र सिंह जग्गी की जीत ऐतिहासिक होगी और धन के लालच में अपना ज़मीर बेचने वाले की जमानत जप्त होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...