दुखद…! प्रचंड गर्मी से जवान की हीट स्ट्रोक से गई जा*न

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

जैसलमेर के रामगढ़ में भारत-पाक सीमा पर तैनात जवान की हीट स्ट्रोक से मौत होने की खबर है। मृतक जवान अजय कुमार पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का निवासी था और सीमा चौकी भानु पर तैनात था। जवान का शव रामगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया। शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद अधिकारियों और जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित कर जवान को श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद शव को जोधपुर रवाना किया गया, जहां से हवाई जहाज के माध्यम से उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा। अजय कुमार की बहादुरी और देशसेवा को नमन करते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनके परिवार और देशवासियों के लिए यह एक बड़ा दुखद हादसा है। भीषण गर्मी के चलते सरकार और संबंधित अधिकारी इस मामले पर गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं और ऐसे घटनाओं को रोकने के उपायों पर विचार कर रहे हैं। हीट स्ट्रोक जैसी परिस्थितियों में जवानों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...