डॉ. चंदरेश्वर गुप्ता जूसर में इस दिन से देंगे निःशुल्क चमत्कारी बूटी , खबर में पढ़ें क्या है चमत्कारी बुटी

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर में हर साल की तरह इस साल भी वैद्य अमीचन्द के बेटे डॉ. चन्दरेश्वर गुप्ता इस माह की शरद पूर्णिमा पर पुराने से पुराने दमे खांसी व एलरजी की दवाई अपने सुख सदन क्लीनिक धमेटा रोड पर स्थित जसूर मे निशुल्क देंगे। डॉ. गुप्ता का कहना है कि इसकी एक खुराक लेने से ही यह रोग ठीक हो जाता हैं । इस बूटी का खाने का दिन इस बार 28-10-2023 शनिवार को होगा। उन्होंने बताया कि जरूरत मंद 20-10-2023 से पहले भी यह दवाई प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः बीबीएन में चोरों के हौसले बुलंद, एक व्यक्ति चोरी की वारदातों को दे रहा अंजाम

डॉ.चन्दरेश्वर गुप्ता ने कहा कि इस रोग के निदान के लिए एक किस्म की देसी चमत्कारी बूटी का उपयोग किया जाता है। इस चमत्कारी बूटी के माध्यम से दवाई तैयार की जाती है। जिसका सेवन अगले दिन पूर्णिमा की रात से खीर मे मिलाकर इस दवाई को चांद की किरणो की रोशनी में कांस्य के वरतन में सारी रात आसमान के नीचे रखा जाता है। उसके बाद मरीज को सेवन के लिए दी जाती है। उन्होंने बताया कि यह सेवा काफी सालों से बैद्य परिवार इस सेवा को मुफ्त में हर शरद पूर्णिमा से कर रहा है। काफी दूर से मरीज इस बुटी की दवाई को लेने के लिए हर साल आते हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें