खेलो इंडिया रैजिडेंशियल टेबल टेनिस अकेडमी रेनबो में 55वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की खेलो इंडिया रैजिडेंशियल टेबल टेनिस अकैडमी में चार दिवसीय 55वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 अक्टूबर 2021 को किया गया। इस अवसर पर आयुष ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी जितेंद्र सोढ़ी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल्ज के डायरेक्टर डॉ जेआर कश्यप ने मुख्य अतिथि को पुष्प भेंट कर स्वागत किया और शाल , टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस के कोषाध्यक्ष अंकुश मेहरा ने टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के सीनियर ज्वाइंट सेक्रेट्री यशपाल राणा को पुष्प ,शॉल ,टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उनका स्वागत किया।

इसके अतिरिक्त एचआरटीसी धर्मशाला के डीडीएमपंकज चड्ढा ने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट व चीफ रैफरी सोमनाथ प्रमाणिक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में राज्य भर के अलग-अलग जिलों के लगभग 150 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं अंडर- 9 ,अंडर-11 ,अंडर -13, अंडर- 15, अंडर-17 ,अंडर-19 तथा महिला व पुरुष वर्ग में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है।

जिला कांगड़ा टेबल टेनिस के प्रेजीडेंट डॉक्टर छवि कश्यप ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना कीमती समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर ऑर्गेनाइजिंग सक्रेट्री अल्केश सैनी ,भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच राकेश जस्सल, कुल्लू के टेबल टेनिस सेक्रेटरी मनीष ,कोच कमलदीप गिल, मंडी के कोच विशाल ,भूपेंद्र, शिमला के कोच अभय लखन पाल व सौरभ , दिल्ली के कोच मनिंदर , नाहन के कोच संजय शुक्ला ,मून चौधरी ,नाहन की महिला कोच कमलेश कटोच व शिवानी शर्मा भी उपस्थित रहे।