धवाला की पार्टी को नसीहत, बागियों से हो सकता है नुकसान, सबसे बात करके ही फाइनल करें टिकट

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

भाजपा के नाराज चेहरों को मनाने के लिए सरकार और संगठन को पहल करनी चाहिए। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने कहा है कि भाजपा के नाराज चेहरों को मनाने के लिए सरकार और संगठन के आकाओं को पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिखरा हुआ कुनबा है। कांग्रेस शासित राज्यो में क्या बेरोजगारी नहीं है। रमेश धवाला ने कहा कि हिमाचल में बिना नेतृत्व की कांग्रेस का हाल भी पंजाब की तरह होगा।

शिमला में भाजपा के ज्वालामुखी से विधायक रमेश ध्वाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है और उप चुनाव की तारीख भी तय हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को तय करने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, संगठन साथ ही साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ही तय करेंगे की किन-किन प्रत्याशियों को चुनावों में उतारा जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी में गुटबाजी होने से किसी भी पार्टी को भारी नुकसान होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष से निवेदन किया है कि जिस भी प्रत्याशी की छवि अच्छी हो समाजसेवी हो उसी को मैदान में उतारा जाए ताकि भाजपा की 100 फ़ीसदी जीत पक्की हो।