पराशर द्वारा आयोजित 60वें मेडीकल कैंप में पहुंचे 581 लाभार्थी

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

कैप्टन संजय द्वारा जसवां-परागपुर क्षेत्र को मोतियाबिंद मुक्त करने का अभियान मंलगवार को टिप्परी पंचायत में पहुंच गया। इसके साथ ही पराशर द्वारा लगाए गए कैंपों का आंकड़ा भी 60 तक पहुंच गया। टिप्परी पंचायत की दुर्गम भौगोलिक परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए संजय द्वारा तीन स्थानों पर चिकित्सकों की टीम की व्यवस्था की गई थी।

मेडीकल कैंप में कुल 581 लाभार्थी पहुंचे। अब पराशर द्वारा अगले मेडीकल कैंपों का आयोजन 20 अप्रैल को न्याड़ और 23 अप्रैल को उझे खास पंचायतों में किया जाएगा। टिप्परी के स्वास्थ्य शिविर में कैप्टन संजय ने कहा कि परमात्मा की कृपा और स्थानीय वासियों के सहयोग से उनके द्वारा जसवां-परापगुर क्षेत्र को मोतियाबिंद मुक्त करने का संकल्प पूर्ण होता हुआ दिख रहा है।

इस अभियान के तहत हर पंचायत व दूरदराज के गांवों को भी छूने का प्रयास किया। अप्रैल माह के अंत तक क्षेत्र की हर पंचायत में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हो चुका हाेगा। पराशर ने कहा कि इन कैंपाें के माध्यम से विशेष रूप से बुजुर्गों को राहत देने का प्रयास किया गया और प्रसन्नता की बात है कि 42,000 से ज्यादा लाभार्थियों ने इन शिविरों में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

जसवां-परागपुर के अलावा आसपास के छह विधानसभा क्षेत्रों के वासियों को भी इन कैंपों का फायदा मिला है। अब यह अभियान अंतिम चरण में पहुंच चुका है और क्षेत्र में कुल 67 कैंपों का आयोजन किया जाएगा। पराशर ने टिप्परी में मेडीकल कैंप के आयोजन के लिए अपने घर की जगह उपलब्ध करवाने वाले तिलक राज मेहता, राहुल कलश और देवराज का आभार जताया और कहा कि स्वास्थ्य शिविरों में आम आदमी की सुविधा के लिए क्षेत्र के कई गांवों में अपने मकान मेडीकल कैंप के लिए दिए।

यह इतना आसान नहीं होता और परिवार को परेशानी भी झेलनी पड़ती है, लेकिन ऐसे परिवारों ने भरपूर सहयोग दिया। मेडीकल कैंप में 368 मरीजों ने अपनी आंखों का चेक अप तो 102 ने कानों की जांच करवाई। 228 को आई ड्रॉप्स और 186 को निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए। चिकित्सकों ने 46 लोगों में मोतियाबिंद की बीमारी बताई। इन मरीजाें के आपरेशन कांगड़ा स्थित एसएमआई अस्पताल में होंगे।

76 मशीनों को कानों की मशीन उपलब्ध करवाई गई तो 88 को कानों की दवाई दी गई। 122 महिलाओं को फ्री में सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए। शिविर में 138 मरीजों के ईसीजी, शुगर व बीपी के टेस्ट किए गए। 54 लाभार्थियों के हमकेयर कार्ड पंजीकरण के लिए जरूरी औपचारिकता पूरी की गई।

टिप्परी के इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे अप्पर बलवाल के जगदीश राम व माया देवी, तियामल से किशनी देवी और टिप्परी से राज कुमारी सत्या देवी ने बताया कि पराशर ने टिप्परी पंचायत में लोगाें की सुविधा के लिए तीन स्थानों पर इंतजाम किया था और बकायदा भोजन व पेयजल की भी व्यवस्था की हुई थी।

संजय पराशर की सोच आम व गरीब आदमी के हित में है। अपने संसाधनों का उपयोग करके वे आमजनमानस की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने टिप्परी पंचायत में कैंप लगाने के लिए संजय पराशर का आभार भी जताया।