रक्कड़ के नाग मन्दिर में 6 दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव मेला शुरु

6-day Shivratri Mahotsav Mela started in Nag Mandir in Rakkad

उज्जवल हिमाचल। रक्कड

जिला कांगड़ा के रक्कड़ के गांव करियाडा के सुप्रसिद्ध प्राचीन एवम ऐतिहासिक नाग मन्दिर परिसर में आज यानि 14 फरवरी को पांच दिवसीय महामृत्युंजय हवन यज्ञ के साथ शिवरात्रि महोत्सव मेला शुरु हो गया है। मन्दिर परिसर में 14 से 18 फरवरी तक चलने वाले उक्त 6 दिवसीय शिवरात्रि मेले का उद्घाटन नाग मन्दिर प्रबन्धक कुलदीप सिंह गुलेरिया द्वारा जिला कांगड़ा स्थित गांव पाईसा के जाने-माने ज्योतिषाचार्य भवानी शंकर के नेतृत्व में अम्बाला व लुधियाना से आए विद्वानों ने पूजा अर्चना व मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत ढंग से किया। वहीं, इस उद्धाटन समारोह में लुधियाना, अम्बाला, जम्मू, होशियारपुर, ऊना, देहरा व करियाडा के लोगों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ेंः 16 फरवरी को कांगड़ा के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

वहीं, इस दौरान मन्दिर प्रबन्धक कुलदीप सिंह गुलेरिया व पंडिंत भवानी शंकर ने बताया कि आज से यहां मन्दिर परिसर में 18 फरवरी दोपहर तक पांच विद्वानों द्वारा देश की तरक्की व इलाके की खुशहाली हेतू हवन पाठ चलेगा जिसकी पूर्ण आहूति शिवरात्रि वाले दिन 18 फरवरी दोपहर 12 बजे डाली जाएगी व उसी दिन यहां तमाम भक्तो के लिए भिन्न-भिन्न चटपटे व्यजनों व फ्रूट के स्टॉल लगाए जांएगे। 18 फरवरी की रात यहां भव्य झांकियों के साथ विशाल जागरण होगा व 19 फरवरी को कांगडी धाम भन्डारे का आयोजन होगा।

संवाददाताः शुभम शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।