सीमेंट कंपनी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर बद्दी के कारोबारी से 6 लाख 68 हजार की लूट

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आए दिन ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार बद्दी साईं रोड पर स्थित एसटीसी लॉजिस्टिक के मालिक विजय शर्मा ने बद्दी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके द्वारा अपनी नई फर्म श्री श्याम इन्टर प्राईजीज के नाम पर बरजर सीमेंट और अंबुजा सीमेंट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए 9 अप्रैल को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की थी जिसके बाद उसे कस्टमर केयर से कॉल आया और उनसे उनकी फर्म का आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, कैंसिल चेक व अन्य डाक्यूमेंट्स के साथ-साथ लाइव लोकेशन भी मंगवाई।

जिसके बाद उनके द्वारा मुझे ऑनलाइन अप्रूवल लेटर भी भेजा गया जिसके बाद मैंने बरजर सीमेंट के एक हजार बैग बुक करवाये जिसका भुगतान चेक द्वारा किया गया जिसकी राशि 305000 रुपये है और अंबुजा सीमेंट में हजार बैग बुक करवाने के लिए जब उससे अलग-अलग डाक्यूमेंट्स मांगे गए और हर अप्रूवल के लिए फीस मांगी गई तो उसे शक हुआ जिसके बाद उसने जांच की तो पाया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है अंबुजा सीमेंट में उसने ऑनलाइन 363000 की ट्रांजैक्शन की है उसके खाते से कुल 668000 रुपए धोखे से लूट लिए गए हैं जिस पर बद्दी थाना में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी प्रियंका गुप्ता ने बताया कि बद्दी थाना में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमें सीमेंट कंपनी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर 668000 रुपए गमन किए गए हैं। बद्दी थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है जल्द ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।