हिमाचलः सुक्खू सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने में रही नाकामः काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार जनता से किए गए वायदे और गारंटी को पूरा करने में नाकाम रही है। विधानसभा चुनावों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 15 सो रुपए प्रति महिला और एक लाख बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर प्रदेश सरकार की चुप्पी से आम जनता अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगी है।

मौजूदा कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में नए कार्यालय या रोजगार देने के बजाय पूर्व भाजपा शासन में खुले सरकारी कार्यालयों, स्वास्थ्य संस्थानों को बंद करने के सिवा कुछ नहीं किया है। काजल वीरवार को आपका विधायक आपके घर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलेरा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा 2024 में केंद्र सरकार के होने वाले चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत की हैट्रिक लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः महिला ने अपने पति के चचेरे भाई पर लगाए दुर्व्यवहार करने के आरोप

काजल नें क्षेत्रवासियों को केंद्र सरकार द्वारा शुरू विभिन्न योजनाओं और हिमाचल में फोरलेन, रेल विस्तार व अन्य करवाएं विकास कार्यों से अवगत कराया। काजल ने कहा आज भारत की पहचान विश्व के सभी देशों के प्रथम पंक्ति में होने लगी है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कांगड़ा से डाका पलेरा, राजल सड़क के विस्तार और निर्माण पर 22 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर सड़क को चकाचक कर ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध करवाई है।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट जाने वह घर-घर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू योजनाओं और नीतियों का प्रचार करने का आह्वान किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत पलेरा डाका पंचायत प्रधान सत प्रकाश, मदन लाल, रणजीत सिंह, प्रकाश चंद,ध्यान चंद,वेद प्रकाश,नीलम देवी महिला मण्डल प्रधान भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।