हमीरपुर बाजार में अतिक्रमण को हटाने के लिए 6 सदस्यों की कमेटी का हुआ गठन

6 members committee formed to remove encroachment in Hamirpur market
हमीरपुर बाजार में अतिक्रमण को हटाने के लिए 6 सदस्यों की कमेटी का हुआ गठन

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
नगर परिषद् हमीरपुर की मासिक बैठक नगर परिषद् अध्यक्ष मनोज मिन्हास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर के विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ते अतिक्रमण के कारण लोगों को चलने फिरने में हो रही परेशानियों का मुद्दा खूब गूंजा।

बैठक में सर्वसम्मति से बाजार में अतिक्रमण को हटाने के लिए 6 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया। कमेटी बाजार में विशेष रूप से अतिक्रमण हटाने का कार्य करेगी। बैठक में विशेष रूप से शहर के 6 स्थानों में स्थापित होने वाले मोबाइल शौचालयों को 1 सप्ताह के भीतर स्थापित करने, शहर के विभिन्न 11 वार्डों में खराब हैंडपंपों की मरम्मत करवाने के लिए और सभी वार्डों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के लिए सामग्री लाने पर भी चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें : मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम से शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर करेंगे कार्यः विक्रमादित्य सिंह


वहीं सफाई के लिए नए टेंडर जारी करने गृह कर अदा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करने, गांधी चौक स्मारक का निर्माण कार्य और गांधी गेट में स्ट्रीट लाइटों को लगाने का कार्य एक सप्ताह के भीतर करने को लेकर भी मंथन किया गया।

बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को भी अध्यक्ष के समक्ष रखा और उन्हें जल्द पूरा करने की मांग रखी। बैठक में नगर परिषद् हमीरपुर के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज, कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता, सहित सभी वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।