नीट में महावीर पब्लिक स्कूल के 6 विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
नीट के परीक्षा परिणाम में सुंदरनगर के महावीर पब्लिक स्कूल के छह विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एमबीबीएस के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी की लहर है। स्कूल की छात्रा इतिका ठाकुर ने नीट परीक्षा में 597 अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इतिका ने बताया वह रोजाना 12-14 घंटे पढ़ाई कर इस मुकाम को हासिल कर पाई है। इतिका ने इससे पहले सीबीएसई की जमा दो की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर सुंदरनगर ब्लाक में प्रथम स्थान हासिल किया था। वैष्णवी ने नीट परीक्षा में 543 अंक हासिल कर अपने कड़े परिश्रम और अथक प्रयास का परिचय दिया है। आरुषी कौशल ने अपने सत्त प्रयासों से 498 अंक हासिल किये है। छात्रा पासिका ने 493, निकिता ने 490 और जयश्री ने नीट परीक्षा में 450 अंक हासिल किये है। विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर प्रधानाचार्य अनुराधा जैन ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने बताया जो शानदार प्रदर्शन स्कूल के इन छह विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में किया है उससे उन्हें अच्छे शिक्षण संस्थानों में प्रवेश मिलना निश्चित है। उन्होंने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापक वर्ग को बधाई दी है। इधर,नीट परीक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानाचार्य अनुराधा जैन, अध्यापक वर्ग और अभिभावकों के मार्गदर्शन को दिया है।