व्यापार मंडल की मांगों को पूरा करने का रहेगा प्रयास : प्रकाश राणा

लक्की शर्मा। जोगिंद्रनगर
रविवार को व्यापार मंडल जोगिंद्रनगर द्वारा सामुदायिक भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता नवनिर्वाचित प्रधान अजय घरवाल ने की बैठक का मुख्य उद्देश्य नई कार्यकारिणी से सभी व्यापारियों को परिचित करवाना एवं व्यापारियों की समस्याओं से क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा को अवगत करवाना था। बैठक में जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व सभी व्यापारियों को नए व्यापार मंडल व व्यापार मंडल की कार्यकारिणी बनने पर बधाई दी। इस दौरान व्यापार मंडल द्वारा लंबे समय से व्यापार के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले व्यापारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। व्यापार मंडल प्रधान अजय धरवाल द्वारा जोगिंद्रनगर बाजार की ज्वलंत समस्याओं को विधायक महोदय के समक्ष रखा गया और विधायक महोदय ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे जल्द से जल्द उनकी सभी मांगों को पूर्ण करने की कोशिश करेंगे। व्यापार मंडल प्रधान अजय धरवाल ने विधायक महोदय का बैठक में आने पर धन्यवाद किया व उनसे मांग की कि जोगिंदर नगर शहर की पुरानी स्ट्रीट लाइटें जो कि कम वॉट की हैं उनको बदलकर नई लाइटें लगवाई जाए। साथ ही शहर के छोटे-छोटे दुकानदार जैसे रेहड़ी-फड़ी वाले उन सभी को उचित स्थान प्रदान करवाया जाए। वहीं, बरसात के समय रेलवे चौक व पठानकोट चौक सहित साईं मार्केट जोगिंद्रनगर पर सडक़ किनारे जो पानी की निकासी नहीं होती है उसकी व्यवस्था करवाई जाए। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ एनएसी मार्केट की दुकानों की हालत खराब है उनका निर्माण करवाया जाए। विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि व्यापार मंडल द्वारा एक अच्छे व्यापारी को प्रधान पद पर आसीन किया गया है। उन्होंने कहा कि वे व्यापार मंडल जोगिंद्रनगर के साथ हैं और उनसे जो भी बन पाएगा वह समस्त व्यापार मंडल के लिए करेंगें। उन्होंने कहा कि कोई समय था जब जोगिंद्रनगर व्यापार का बहुत बड़ा हब था, परंतु आज यहां व्यापार की हालत खस्ता है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं की आगामी विस चुनावों से पहले तक किसी प्रकार की राजनीति न हो, केवल जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र व व्यापार मंडल के विकास बारे सोचा जाए। उन्होंने सभी व्यापारियों से आह्वान किया सभी व्यापारी उन पर विश्वास रखें व क्षेत्र का अहित चाहने वाले लोगों की बातों में न आएं। उन्होंने कहा कि वे सभी व्यापारियों के हित के लिए हर समय उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा की जो मांगे व्यापार मंडल जोगिंद्रनगर द्वारा की गई हैं उन मांगों को वे पूरा करने की कोशिश करेंगे।