एचपीटीयू की एमबीए परीक्षा में ऊना के 6 छात्र मेरिट लिस्ट में

उज्जवल हिमाचल। ऊना
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर द्वारा एमबीए के अंतिम सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बारे जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय ऊना के प्रधानाचार्य डॉ. त्रिलोक चंद ने बताया कि ऊना कॉलेज के एमबीए विभाग में विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में सर्वश्रष्ठ प्रदर्शन कर पहले तीन स्थान समेत कुल छह स्थान हासिल किए है। प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त कर संतोष कुमारी ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। मेरिट सूची में दूसरा स्थान पूजा शर्मा, तीसरा स्थान अदिती ठाकुर, छठा स्थान निशा कुमारी और शिवम अरोड़ा एवं सातवां स्थान प्रियंका सांगर ने हासिल किया है। उन्होंने मेरिट में आए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इसके अतिरिक्त एमबीए विभाग के समन्वयक प्रो. गौरव शर्मा ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परिणाम के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एमबीए विभाग के प्राध्यापकों की हौसला अफज़ाई करते हुए उन्हें विभाग के निरंतर विकास के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि एमबीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। उमीदवार अपने दस्तावेज 22 अक्टूबर से पहले एमबीए विभाग में आकर जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार एडमिशन स्नातकोत्तर के अंकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।