लॉकडाउन में नप का 60 लाख का हाउस टैक्स नहीं हुआ जमा

एसके शर्मा। हमीरपुर

लॉकडाउन में नगर परिषद हमीरपुर का करीब 60 लाख रुपए हाउस टैक्स जमा नहीं हो पाया है। कार्य और व्यवसाय ठप होने के कारण करीब 41 फीसदी परिवारों ने हाउस टैक्स जमा करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। बता दें कि पूर्व के वर्षों में नगर परिषद हमीरपुर को हाउस टैक्स से कुल एक करोड़ 47 लाख रुपए प्राप्त होते रहे हैं। हर बार वित्तीय वर्ष के खत्म होने के अंदर अगर कोई हाउस टैक्स जमा करवाता है, तो नगर परिषद उसे विशेष छूट देती है।

इस बार नगर परिषद ने यह छूट 30 मई तक देने का निर्णय लिया था, लेकिन आर्थिक तंगी झेल रहे लोगों ने छूट के बावजूद हाउस टैक्स भरने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। करीब 41 फीसदी परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने छूट अवधि गुजरने के बाद तक भी हाउस टैक्स नहीं दिया है। बता दें कि हाउस टैक्स नगर परिषद के लिए आय का मुख्य साधन है।

इस बार पूरा टैक्स समय पर नहीं आने के कारण नगर परिषद को खर्च करने में भी परेशानी हो रही है। नगर परिषद का मासिक खर्च करीब 45 से 50 लाख रुपए हैं। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केएल ठाकुर का कहना है कि करीब 60 लाख रुपये अभी हाउस टैक्स के नहीं आए हैं। हाउस टैक्स पर मिलने वाली विशेष छूट 30 मई तक रखी गई थी।