पराशर द्वारा कोलापुर में आयोजित 53वें मेडीकल कैंप में पहुंचे  604 लाभार्थी

उज्जवल हिमाचल।  जसवां-परागपुर

कैप्टन संजय द्वारा जसवां-परागपुर क्षेत्र को मोतियाबिंद मुक्त करने के अभियान में अब भी बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंच रहे हैं। मंगलवार को पराशर द्वारा कोलापुर पंचायत में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में कुल 604 मरीज पहुंचे, जिन्होंने अपनी आंखो व कानों की जांच के अलावा ईसीजी, शुगर व बीपी के टेस्ट भी करवाए। अब अगले मेडीकल कैंप 6 अप्रैल को कूहना और 8 अप्रैल को कोटला बेहड़ में लगाए जाएंगे।

कोलापुर में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए संजय ने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों में मेडीकल चेक अप करवाने वाले मरीजों का आंकड़ा चालीस हजार को पार कर गया है। लाभार्थियों में जसवां-परागपुर सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों ज्वालामुखी, देहरा, गगरेट, नादौन और चिंतपूर्णी के वासी भी शामिल रहे हैं।

इन कैंपों में स्थानीय वासियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया और व्यवस्था बनाने में भरपूर सहयोग दिया है। कहा कि उनके द्वारा आयोजित अधिकतर शिविर धार्मिक स्थानों पर आयोजित हुए हैं, लेकिन कई गांवों में वहां के स्थानीय वासियों ने अपने घर मेडीकल कैंप लगाने को दे दिए। कोलापुर पंचायत में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी घर में ही हुआ है, जिसके लिए वह मकान मालिक राज कुमार राणा का आभार व्यक्त करते हैं।

पराशर ने कहा कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उनका 75 मेडीकल कैंप लगाने का इरादा है। 67 कैंपों के लिए लोकेशन फाइनल की जा चुकी हैं और ये कैंप इसी माह के अंत तक आयोजित हो जाएंगे। इसके बाद आमजनमानस की मांग पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होगा। कहा कि जसवां-परागपुर क्षेत्र को मोतियाबिंद मुक्त करने का उनका संकल्प व सपना शीघ्र पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है।

वहीं, कोलापुर में 374 मरीजों ने अपनी आंखों का चेकअप करवाया तो 102 ने कानों की जांच करवाई। 302को आई ड्रॉप्स दी गईं तो 243 को निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए। 72 मरीजाें को चिकित्सकों ने मोतियाबिंद की बीमारी से पीड़ित बताया। इन मरीजों के मोतियाबिंद के आपरेशन कांगड़ा के एसएमआई अस्पताल में होंगे। वहीं, 38 मरीजों को कानों की मशीनें दी गईं तो 54 को कानों की दवाई उपलब्ध करवाई गई।

92 महिलाओं को फ्री सैनिटरी पैड्स कैंप में दिए गए। 158 ने ईसीजी, शुगर व बीपी के टस्ट करवाए। 18 परिवारों के हिमकेयर कार्ड बनाने के लिए जरूरी औपचारिकता पूरी की गई। मेडीकल कैंप में 19 गांवों के लाभार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

स्वास्थ्य शिविर में कोलापवुर से संतोष कुमारी, सरिता देवी, देसराज, शौकत अली, डोहगी से आशा कुमारी और लुथान से राखो देवी ने कैप्टन संजय द्वारा उनके घर-द्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए शुक्रिया अदा किया। इन लाभार्थियों का कहना था कि उन्होंने इतने बड़े स्तर पर मेडीकल कैंपों का आयोजन पहली बार देखा है, जिसके लिए संजय बधाई के पात्र भी हैं।