स्कूल के 650 से अधिक बच्चों ने लिया पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता में भाग

एमसी शर्मा। नादौन

डीएवी भड़ोली स्कूल में प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा के दिशा-निर्देश में तथा डाक विभाग एवं केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के सौजन्य से आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 20 दिसंबर को पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता विद्यालय में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी से नौवीं तक के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दो विषय रखे गए, स्वतंत्रता संग्राम के नायक और 2047 में भारत के प्रति मेरा दृष्टिकोण।

यह भी देखें : पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शिमला पहुंचें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही ये बात….

इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में देशभक्ति भावना को उजागर कर उन्हें आजादी के गुमनाम नायकों के बारे में परिचित करवा कर उनकी सोच को बदलना है।यही बच्चे इस देश के भविष्य है, वह अपने विचारों को पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री के साथ सांझा किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय से 650 से अधिक बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।