कोरोना अपडेट : कांगड़ा में सात नए मामले, 4 हुए ठीक

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमित मरीजों के 7 नए मामले सामने आए हैं। डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने यह पुष्टि करते हुए बताया कि जयसिंहपुर क्षेत्र की 30 वर्षीय महिला और उसकी 7 माह की बेटी और उसी महिला की 24 वर्षीय ननद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह लोग दिल्ली से पहली जून को टैक्सी द्वारा घर पहुंचे थे और होम क्वारेंटीन थे। इसके अलावा क्वारेंटीन सेंटर परौर में जवाली तहसील का दिल्ली से लौटा 29 वर्षीय व्यक्ति, तहसील खुंडियां का दिल्ली से लौटा 49 वर्षीय व्यक्ति और विजयवाड़ा से लौटा तहसील रक्कड़ का 27 वर्षीय युवक के सैंपल में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं बैजनाथ क्षेत्र का दिल्ली से लौटा 11 वर्षीय किशोर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है जो कि होम क्वारेंटीन था। डीसी ने कहा कि सभी संक्रमितों को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है।

डीसी ने बताया कि जिला के चार कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक भी हुए हैं। डीसीसीसी बैजनाथ से दो, डाढ से एक और मेडिकल कॉलेज नेरचौक से एक मरीज ठीक हुआ है।