महिला के पेट से निकाली 10 किलो रसौली

अखिलेश बंसल। बरनाला

संगरूर के डाक्टरों ने लंबे समय से पेट दर्द और ख़ून की लगातार हो रही कमी से पीड़ित चली आ रही महिला के पेट से 10 किलो वजनी पत्थरनुमा रसौली निकाली है। मौत के मुंह से बाहर निकल कर आई महिला के परिवार में दीवाली जैसा माहौल बन गया है। इस जोखिम भरे केस में जहां डाक्टरों को भारी सफलता हासिल हुई है वही मरीज व मरीज के परिजनों का कीमती समय और लाखों रुपए का बचाव हुआ है और इसके साथ ही पूरा परिवार परेशानी से मुक्त भी हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षिय गीता रानी नामक महिला मरीज जो कि पेट के दर्द से पीड़ित थी, उसका रक्त भी दिन प्रतिदिन घटते क्रम था। टैस्ट करवाने पर पता लगा था कि उसके पेट में बहुत बड़ी रसौली थी और ख़ून सिर्फ तीन ग्राम रह गया था, जिसको देखते हुए कोई भी डाक्टर चिकित्सा करने का खतरा मोल लेने को तैयार नहीं हो रहा था। इस महिला के परिवार वालों ने सर्जरी के माहिर संगरूर के डाक्टरों अमित सिंगला और महिला रोगों की विशेषज्ञ डाक्टर जूही गोयल से संपर्क किया। डाक्टरों ने अपनी योग्यता व तजुर्बे का जौहर दिखाते हुए महिला मरीज के पेट में से 10 किलो ग्राम की रसौली बाहर निकाली और बड़ी सफलता हासिल की।